बेंगलुरु,(ईएमएस)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कर्नाटक यात्रा पर रविवार को बेंगलुरु पहुंचे, जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी, मंत्री सुरेश बी ए और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति येलहांका वायुसेना स्टेशन से हेलीकॉप्टर के जरिए हासन जिले के श्रवण बेलगोला, मांड्या जिले के मेलुकोटे और मैसूरु जिले का दौरा करेंगे और रविवार को ही दिल्ली लौट जाएंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन श्रवणबेलगोला में परम पूज्य आचार्य श्री शांति सागर महाराज के स्मृति समारोह में भाग लेंगे। यह समारोह 1925 में आचार्य श्री शांति सागर महाराज के श्रवणबेलगोला में पहले आगमन की शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। समारोह में उपराष्ट्रपति शांति सागर महाराज की प्रतिमा की स्थापना समारोह में भी भाग लेंगे। वह मैसूरु में स्थित ‘जेएसएस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च’ के 16वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और स्नातक छात्रों को संबोधित किया। इसके अलावा उपराष्ट्रपति सुत्तूर मठ के पुराने परिसर का दौरा भी करेंगे, जो कर्नाटक के सबसे प्रमुख धार्मिक केंद्रों में से एक है। वह मैसूरु के पास श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर और, मांड्या में मेलुकोटे के चेलेवनारायण स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। सिराज/ईएमएस 09नवंबर25