राज्य
10-Nov-2025
...


:: NCPCR ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया आयोजन; बच्चों को शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना से बचाने पर जोर :: इन्दौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अयोग (NCPCR) नई दिल्ली द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से सोमवार को इंदौर के जाल सभागृह में बाल अधिकार एवं बालकों की शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टर शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में हुई। :: विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव :: कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से के.पी.जे. गैराल्ड द्वारा बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से बचाने तथा उनके सम्पूर्ण विकास के बारे में बताया गया। एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन डॉ. गर्व जॉनी ने कारपोरल पनिशमेंट और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के विषयों को रेखांकित किया। कंचन तारे ने सुझाव दिया कि स्कूलों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जाए। :: कानूनी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा :: पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पल्लवी पोरवाल द्वारा बालकों के देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 (Juvenile Justice Act) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अनूपा गोखले द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act) के कानूनी पहलुओं पर बताया गया। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी माधव प्रसाद हासानी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण तथा पुलिस उपायुक्त उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति इंदौर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सुनयना शर्मा द्वारा किया गया और समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी भार्गव ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/10 नवंबर 2025