मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने बच्चों को लेकर एक गहरा डर सताता है। यह डर उनके बचपन के अनुभवों से जुड़ा हुआ है, जिसने उन्हें आज भी प्रभावित किया हुआ है। सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में करण ने बताया कि उनका बचपन असुरक्षा और आत्म-संदेह से भरा हुआ था। उन्होंने कहा, “मेरे अंदर का आधा हिस्सा अब भी उस डर को महसूस करता है जो बचपन में हुआ था। मुझे डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों का वजन न बढ़ जाए। मैं खुद उस दौर से गुजरा हूं जब लोग मेरे वजन का मजाक उड़ाते थे। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं ‘शुगर मत खाओ’। लेकिन साथ ही मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे इस डर से आजाद रहें।” करण ने यह भी बताया कि वह अपने बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक मजबूती पर भी जोर देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके बच्चे कभी फुटबॉल क्लास मिस कर देते हैं तो वह नाराज हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि खेलकूद बच्चों के आत्मविश्वास के लिए जरूरी है। अपने बचपन को याद करते हुए करण बोले, “मुझे कहा जाता था कि फुटबॉल मेरे बस की बात नहीं है, इसलिए मैं खेलों से दूर हो गया। शायद वही डर अब मैं अपने बच्चों में नहीं आने देना चाहता।” करण ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के युग में बच्चों पर दिखावे और फॉलोअर्स का दबाव बहुत बढ़ गया है। उन्हें डर है कि कहीं यश और रूही ऑनलाइन जाकर कुछ ऐसा न देख लें जिससे उनका आत्मविश्वास टूट जाए। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे खुद को और दूसरों को जैसे हैं, वैसे ही स्वीकार करना सीखें। समाज की अपेक्षाओं में फंसकर उन्हें खुद से दूरी महसूस न हो।” करण जौहर ने यह भी स्वीकार किया कि बच्चों के स्कूल जाने के बाद उन्होंने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल तक बदल दी है ताकि उनके बच्चे किसी तरह की टिप्पणी या शर्मिंदगी का सामना न करें। 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने करण ने अपने पिता यश जौहर और मां हीरू जौहर के नाम पर ही अपने बच्चों का नाम रखा है। वहीं वर्क फ्रंट पर करण इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन समीर विदवांस कर रहे हैं। बता दें कि करण जौहर अपने दोनों बच्चों, यश और रूही से बेहद लगाव रखते हैं। सिंगल पैरेंट होने के बावजूद वह उनकी परवरिश में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ते। करण अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। सुदामा/ईएमएस 11 नवंबर 2025