मनोरंजन
11-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक यूट्यूबर के घटिया सवाल पर साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस गौरी जी. किशन भड़क गई। गौरी जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘अदर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक यूट्यूबर ने कार्यक्रम के दौरान गौरी के सह-कलाकार आदित्य माधवन से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। उसने आदित्य से पूछा कि क्या किसी सीन में उन्हें गौरी को उठाने में वजन की वजह से मुश्किल हुई? यह सवाल सुनते ही गौरी भड़क उठीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ करारा जवाब दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूट्यूबर की जमकर आलोचना हो रही है और फैंस व कई सितारे गौरी के समर्थन में उतर आए हैं। गौरी जी. किशन ने कहा, “यह एक बेहद घटिया और असंवेदनशील टिप्पणी थी, जिसका फिल्म या उसके प्रमोशन से कोई लेना-देना नहीं था। इसे सिर्फ मेरा आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान तोड़ने के लिए किया गया था। इसे मजाक के रूप में पेश किया गया, लेकिन यह किसी भी तरह मजाक नहीं था। पिछले हफ्ते हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर लोग हंस रहे थे, जो और भी दुखद था।” इस मामले में एक्ट्रेस खुशबू सुंदर, ऋचा चड्ढा और चिन्मयी श्रीपदा ने भी गौरी का समर्थन करते हुए ऐसे सवालों की निंदा की है। सभी ने एक स्वर में कहा कि किसी कलाकार से इस तरह का सवाल पूछना बेहद असभ्य और अपमानजनक है। गौरी जी. किशन की बात करें तो उन्होंने 2018 में तमिल फिल्म ‘96’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने त्रिशा के किरदार जानू के बचपन का रोल निभाया था। भले ही यह किरदार छोटा था, लेकिन उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म ‘मार्गमकली’ और तेलुगु फिल्म ‘जानू’ में अभिनय किया। गौरी धनुष की फिल्म ‘कर्णन’ और विजय स्टारर ‘मास्टर’ जैसी चर्चित फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सुदामा/ईएमएस 11 नवंबर 2025