मुम्बई (ईएमएस)। क्रिकेट में कहा जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। क्रिकेट इतिहास में कई महारथियों के बनाये रिकार्ड समय के साथ ही टूटे हैं। वहीं कई ऐसे रिकार्ड हैं जो आज तक नहीं टूटे हैं और भविष्य में भी इन्हें शायद ही कोई तोड़ पाये। ऐसा ही एक रिकार्ड है। ये रिकार्ड बनाने वाले तीन विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि एक भारतीय खिलाड़ी है। डॉन ब्रैडमैन का औसत सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत रहा है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के इस महारिकॉर्ड के आसपास आज तक कोई नहीं आ पाया। ब्रैडमैनअपनी आखिरी टेस्ट पारी में शून्य पर आउट हो गया, जिसका मतलब था कि उनका औसत 100 से बस थोड़ा ही कम रह गया। 52 टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन ने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। आजतक कोई इसके करीब नहीं पहुंच पाया। जैक हॉब्स के सबसे अधिक शतक इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जैक हॉब्स का। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। हॉब्स के करीब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नहीं पहुंच पाए। हॉब्स ने अपने 834 फर्स्ट क्लास मैच में 199 शतक और 273 अर्धशतक लगाये हैं।. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी बल्लेबाज की सबसे ज्यादा शतक हैं। हॉब्स ने प्रथमश्रेणी क्रिकेट में 61760 रन बनाए. उन्होंने 1905 से 1934 तक क्रिकेट खेला! उनका सबसे अच्छा स्कोर नाबाद 316 रन है। साल 1908 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले हॉब्स ने 61 मैचों में 56 की औसत से 5410 रन बनाए जिसमें 15 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है। जिम लेकर के एक मैच में सबसे अधिक विकेट इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।. किसी एक टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं। साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी में लेकर ने 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे। रोहित शर्मा के एकदिवसीय में सबसे अधिक शतक रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड है। उनके नाम 264 रन की रिकॉर्ड पारी का रिकार्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में ये मैराथन पारी खेली थी। रोहित के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 3 दोहरे शतक का विश्व रिकार्ड है।.यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।आज तक कोई भी बल्लेबाज तीन तो दूर की बात दो बार भी एकदिवसीय में दौहरा शतक नहीं लगा पाया। गिरजा/ईएमएस 11 नवंबर 2025