नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर भी महिला क्रिकेट लीग (डब्ल्यूपीएल) में खेलना चाहती है। अनाया ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके बाद से ही ये चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। उनके पिता संजय आरसीबी के कोच की भूमिका निभा चुके हैं लिहाजा उनको भी इस टीम से खेलने का अवसर मिल सकता है। जो वीडियो सामने आया है उसमें अनाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) क्रिकेट किट बैग के साथ अभ्यास करती दिख रही हैं। इस वीडियो ने प्रशंसकों के बीच भारी अटकलें पैदा कर दी हैं कि वह आगामी महिला प्रीमियर लीग में महिला टीम में शामिल हो सकती हैं। कुछ दिन पहले ही अनाया ने घोषणा की थी कि वह अपने जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और अब वह “आर्यन नहीं बल्कि अनया के रूप में” मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह लंबे समय से खेल में वापसी को लेकर उत्साहित रही हैं। एक शो में भाग लेने के दौरान उन्होंने भावुक होकर कहा था, “मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगी और एक दिन मैं भारत के लिए विश्वकप जीतूंगी। ” इस पोस्ट से यह साफ होता है कि वह पेशेवर क्रिकेट में प्रवेश करने के लिए बेताब हैं पर बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्हें महिला प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति मिलेगी, क्योंकि आईसीसी ने ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है। गिरजा/ईएमएस 11 नवंबर 2025