कोरबा (ईएमएस) जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के सदस्य एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष विदवान मरकाम ने ग्राम पंचायत सिरमिना और रोदे को जिला पंचायत विकास निधि से पानी टैंकर प्रदान कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मनोहर श्रोते, सरपंच पोड़ी-उपरोड़ा सहेतर राज, विधायक प्रतिनिधि विक्रम मरकाम, सरपंच सिरमिना, सरपंच रोदे, जिला महामंत्री ललित कुमार उईके, जिला सचिव चैन सिंह नेटी, बुधराम मसराम सहित बड़ी संख्या में गोंगपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री मरकाम ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए यह पहल की गई है। गर्मी के मौसम में पानी की कमी को देखते हुए यह टैंकर ग्राम के हर मोहल्ले और पारा तक पानी पहुंचाने में मददगार साबित होंगे। ग्रामीणों ने इस जनहितैषी पहल के लिए विदवान मरकाम का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब ग्राम में पानी की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।