राज्य
11-Nov-2025
...


पटना (ईएमएस)। पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के इजरता गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही बसंत मांझी के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रविवार देर रात सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान घरवालों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर पालीगंज पीएचसी भेजा गया, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर पीएमसीएच रेफर किया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटना के बाद युवती का परिवार घर छोड़कर फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।