- ज्वैलरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं - समझ और दृष्टिकोण बढ़ाने वाला रहा आयोजन। भोपाल (ईएमएस)। ज्वैलरी सुंदर होती है, पर उसे समझकर पहनना और संभालना सबसे बड़ा सौंदर्य है। जैन इण्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, जीतो (JITO) की भोपाल लेडीज़ विंग द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के सुन्दर और सौहार्दपूर्ण वातावरण में महिलाओं द्वारा, महिलाओं की ज्वैलरी पर जागरूकता हेतु एक बेहद समोपयोगी और ज्ञान से भरपूर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं के ज्ञानवर्धन हेतु सोने के रेट कैसे तय होते हैं, कुंदन और जड़ाऊ काम में क्या अंतर होता है, पोल्की ज्वैलरी की पहचान एवं मूल्य, ज्वैलरी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, सिल्वर, गोल्ड और डायमंड की चमक लंबे समय तक कैसे बनाए रखें, नेचुरल डायमंड और लैब ग्रोन डायमंड में क्या फ़र्क होता है आदि मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमय णमोकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। इसके पश्चात जीतो लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन श्रीमती प्रतिभा जैन टोंग्या ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि “ज्ञान ही वह आभूषण है जो जीवन भर चमकता है और ज्ञान ही वह माध्यम है जो महिलाओं के जेवरों के प्रति रुझान को देखते हुए उसे सुरक्षित और संरक्षित रखने में सहायक भी होता है। आपके पश्चात् होशंग बजाज ने लगभग दो घंटों के अपने उद्बोधन में अत्यंत सरल, सहज और स्पष्ट भाषा में ज्वैलरी से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपस्थित जन-समूह से साझा कीं। आपने हर विषय को उदाहरणों, अनुभवों और सरल शैली के साथ प्रस्तुत किया जिससे जटिल बातें भी बहुत सहज और रोचक बन गईं। कार्यक्रम के अंत में आयोजन में उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुभव किया कि यह विशेष सेशन केवल जानकारी ही नहीं, बल्कि समझ और दृष्टिकोण बढ़ाने वाला भी रहा। इस अवसर पर जीतो ग्रुप की प्रतिभा जैन टोंग्या, आरती जैन 501, सोनल जैन बजाज, अमिता जैन, निधि जैन, सीमा जैन कासलीवाल, शशि जैन टोंग्या, नेहा जैन सहित बजाज श्री ज्वैलर्स प्रतिष्ठान के संचालक तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।