इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वयं रखी है ये मांग नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 सत्र के लिए राजस्तान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर ट्रेड डील की बातें चल रही हैं। इसमें कहा जा रहा है कि सीएसके सैमसन को लेना चाहती है, जिसके बदले में रॉयल्स उससे जडेजा को लेना चाहती है। वहीं अब एक रिपोर्ट आई है इसमें कहा जा रहा है कि जडेजा राजस्थान रॉयल्स जाते हैं तो उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। जडेजा ने स्वयं भी कप्तान बनाने की मांग की है। जडेजा अब 37 साल के हो रहे हैं और व आईपीएल में अपने बचे हुए कुछ सत्रों में कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालना चाहते हैं। वहीं रॉयल्स के पास पहले से ही रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे कप्तानी के दावेदार हैं हालांकि अनुभवी होने के कारण जडेजा सबसे बड़े दावेदार हैं। जडेजा ने साल 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी। वहीं सैमसन के इस सत्र में सीएसके की कप्तानी संभालने की संभावना नहीं है। टीम अब तक महेन्द्र सिंह धोनी का विकल्प नहीं तलाश कर पायी है अभी रुतुराज गायकवाड़ के पास ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी है। पिछले सत्र में वह चोट के कारण अधिकतर समय तक मैदान से बाहर ही थे। सीएसके अभी जडेजा को कप्तानी नहीं सौंपना चाहती है। वहीं कहा जा रहा है कि सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा के साथ-साथ ऑलराउंडर सैम करन भी राजस्थान रॉयल्स जा सकते हैं। साल 2012 के बाद से ही सीएसके में रहे जडेजा के नाम आईपीएल के 186 मैच में 143 विकेट और 2198 रन हैं। गिरजा/ईएमएस 13 नवंबर 2025