टर्निंग पिच पर अत्यधिक निर्भरता भी एक कारण कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट में भारतीय टीम को मिली हार से बेहद निराश हैं। इस मैच में कमेंट्री करने वाले पुजारा ने कहा कि अगर इतने अच्छे बल्लेबाज होने के कारण भी टीम अपनी ही धरती पर हारे तो कहीं न कहीं कमी है। भारतीय टीम पहले टेस्ट में 124 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पायी जिसके लिए उसकी काफी आलोचना हुइ है। पुजारा ने कहा है कि ये हार पचने वाली नहीं है और यह अस्वीकार्य है। हालांकि वह मानते हैं कि आर अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा के जाने के बाद से ही टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। पुजारा ने कहा कि भारत में कई अच्छे खिलाड़ी हैं जिससे बदलाव के कारण हारने की बात जम नहीं रही। पुजारा ने कहा, “मैं इससे सहमत नहीं हूं। बदलाव की वजह से भारतीय टीम का भारत में हारने जैसी बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने साथ ही कहा, भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हार के कारणों को समझा जा सकता है पर भारत में जो प्रतिभा और क्षमता है उसको देखते हुए अपनी धरती पर हार को सहन नहीं किया जा सकता। टीम के पास यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी हैं। इसके बाद भी अगर हम भारत में हारते हैं तो इसका मतलब है कि कहीं कुछ कमी है। हालांकि, पुजारा ने कहा कि भारत की टर्निंग पिच पर अत्यधिक निर्भरता के कारण भी उन्हें कोलकाता में मैच में हार मिली। पुजारा ने कहा, अगर मैच अच्छे विकेट पर खेला जाता, तो भारतीय टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होती। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3-0 से भारत में ही हराया था। गिरजा/ईएमएस 17 नवंबर 2025