खेल
13-Nov-2025
...


एकदिवसीय सुपर लीग भी शुरु होगा नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत डब्लयूटीसी के अगले चक्र में सभी 12 पूर्ण सदस्य देशों को एक ही डिवीजन में रखा जा सकता है। वहीं इससे पहले डब्लयूटीसी ने टू-टियर का प्रस्ताव रखा था पर इस योजना को समर्थन नहीं मिला था। इसी कारण से आईसीसी ने ये फैसला लिया है। आईसीसी एक बार फिर एकदिवसीय सुपर लीग भी शुरू कर सकती है। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रोजर ट्वेस के नेतृत्व में एक वर्किंग ग्रुप को क्रिकेट के तीनों प्रारुपों से जुड़े कुछ जरूरी मामला पर काम सौंपा गया था। इस ग्रुप ने आईसीसी की बैठक में टू टियर और एकदिवसीय सुपर लीग की योजना पर अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि अगले सत्र में 12 टीमों को रखा जाना चाहिये। गौरतलब है कि एक दशक से अधिक समय से टू टियर प्रणाली पर बातें होती रही हैं जुलाई में आईसीसी की वार्षिक बैठक में जब वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया था तब भी यह चर्चा हुई थी। इससे पहले आईसीसी के टू टियर मॉडल पर छोटे देशों ने विरोध किया था। इसका कारण ये था कि वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान को डिवीजन दो में रखा जा सकता था। ऐसे में इन्हें बड़ी टीमों के साथ खेलने का अवसर कम मिलता। इसके अलावा विश्व क्रिकेट में बिग थ्री भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को टू टियर होने से ज्यादा लाभ भी मिलता, क्योंकि ये टीमें आपस में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलती इससे इन टीमों को लाभ होता। टू टियर के विरोध के कारण अब वर्किंग ग्रुप ने 12-टीमों वाला डब्लयूटीसी का प्रस्ताव रखा है। इसका चक्र जुलाई 2027 में शुरू होगा। इसमें अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड को भी शामिल किया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 13 नवंबर 2025