खेल
13-Nov-2025
...


कप्तान कमिंस पहले ही टीम से बाहर चल रहे सिडनी (ईएमएस)। इंग्लैंड के खिलाफ इसी माह शुरु हो रही एशेज सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गयी है। ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी चोटिल होकर बाहर हो गये हैं। हेजलवुड शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान चोटिल हुए हैं। वहीं कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले से ही चोटिल हैं और फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच सिडनी में चल रहे शेफील्ड शील्ड मुकाबले के तीसरे दिन लंच के बाद ही हेजलवुड और सीन एबॉट मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं लौटे। दोनों गेंदबाजों के अचानक मैदान से बाहर जाने ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की चिन्ताएं बढ़ गयी हैं हालांकि, उनकी चोटों की गंभीरता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर ये सब ऐसे समय में हुआ है जब टीम पहले से ही चयन से जुड़ी परेशानी का सामना कर रही है। हेजलवुड और एबॉट दोनों ही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। दोनों खिलाड़ियों का मैच से बाहर होना चिंता का विषय है। क्योंकि कमिंस पहले ही पीठ की चोट के कारण एशेज के पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं। कमिंस की जगह पहले टेस्ट में बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में 30 वर्ष से अधिक आयु के 14 खिलाड़ी शामिल हैं। उनके स्पिन आक्रमण की कमान 38 साल के नाथन लियोन करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 35, हेजलवुड 34 और स्कॉट बोलैंड 36 साल के हैं। गिरजा/ईएमएस 13 नवंबर 2025