मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। 36 साल की उम्र में भी वह फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते नजर आते हैं। इसी कारण दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक ओर खिलाड़ी उनके जैसेी फिटनेस हासिल करने के लिए प्रेरित हुए हैं। पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल भी विराट से बेहद प्रभावित हैं और उन्हें देखकर जिम जाने लगे हैं। 1983 की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल ने विराट कोहली के साथ रहने के दौरान साल 2016 की वह बात बतायी है जिससे वह 60 की उम्र में पहली बार जिम गये थे। पाटिल ने कहा कि कोहली की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता से उनपर भी काफी प्रभाव पड़ा और वह भी जिम जाने के लिए प्रेरित हुए। पाटिल ने याद किया कि 2016 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान, वह अपनी पत्नी के साथ एंटीगुआ के एक समुद्र तट पर सुबह की सैर पर गए थे। उस दौरान उन्होंने विराट को सुबह 5 बजे योगा करते देखा और फिर वे जिम भी गए। दिन में मैच खेला और फिर से जिम गए। उन्होंने कहा, घना अंधेरा था और मैंने देखा कि एक परछाई चुपचाप बैठी है। जब मैं पास गया, तो वह विराट थे और योग कर रहे थे। सुबह के पांच बजे और मैच वाले दिन। योग के बाद भी कोहली रुके नहीं। वह 45 मिनट तक जिम में रहे और फिर नाश्ता किया। इसके बाद मैच खेला और टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया। पाटिल ने बताया, दिन का खेल खत्म होने के बाद जब वह होटल लौटे, तो फिर से जिम गए। पाटिल ने आगे बताया कि कोहली ने उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, विराट ने मुझसे कहा, संदीप भाई, आपकी हाइट और पर्सनालिटी अच्छी है; आपको वर्कआउट शुरू कर देना चाहिए। तब मैं जिंदगी में पहली बार जिम गया। उस समय मेरी उम्र 60 साल थी। गिरजा/ईएमएस 14 नवंबर 2025