खेल
14-Nov-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि आईपीएल 2026 सत्र के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को इन तीन खिलाड़ियों डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करना चाहिये। अश्विन के अनुसार ये तीन खिलाड़ी सीएसके की टीम को फिर बेहतर बना सकते हैं जिससे कि वह खिताब की दौड़ में शामिल हो सके। अश्विन के अनुसार सीएसके को एक अच्छे फिनिशर, एक अच्छे स्पिनर और एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत है। सीएसके के पूर्व क्रिकेटर अश्विन ने कहा कि टीम को साल 2025 के अपने खराब प्रदर्शन से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करना चाहिये। अश्विन ने कहा, “मुझे लगता है कि सीएसके को इस बार मिलर, शमी और चाहर को हासिल करना चाहिये।” उन्होंने कहा कि ये तीनों खिलाड़ी अनुभवी हैं और अपनी मौजूदा फ्रेंचाइज़ी से रिलीज़ होने पर सीएसके में शामिल हो सकते हैं। इसमें मिलर फिनिशिंग पावर की कमी को करेगा। मिलर वह खिलाड़ी हैं जो सीएसके के निचले क्रम को मज़बूती देंगे। अश्विन ने कहा, “अगर लखनऊ सुपर जायंट्स मिलर को रिलीज़ करती हैं, तो सीएसके को उन्हें तुरंत खरीदना चाहिए। वह निचले मध्यक्रम में ताकत लाते हैं और कठिन हालातों में मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं।” वहीं शमी के होने से गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन आयेगा। अश्विन ने कहा कि अगर शमी उपलब्ध होते हैं, तो उन्हें तुरंत शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “शमी जैसे गेंदबाज़ टीम को अनुभव और नई गेंद से नियंत्रण प्रदान करते हैं। वे डैथ ओवर्स में भी प्रभावी साबित हो सकते हैं।” इसके अलावा राहुल चाहर के आने से टीम को एक अनुभवी स्पिनर मिलेगा। उन्होंनेकहा, “राहुल चाहर एक आक्रामक कलाई के स्पिनर हैं जो बीच के ओवरों में विकेट निकाल सकते हैं। अगर जडेजा चले जाते हैं, तो चाहर सीएसके के लिए कमी भर सकते हैं।” गिरजा/ईएमएस 14 नवंबर 2025