विरोध के बावजूद बंगाल में 93 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके नई दिल्ली,(ईएमएस)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 42 करोड़ (82.71 प्रतिशत) फॉर्म मतदाताओं को बांटे गए हैं। इन सभी राज्यों में 50.99 करोड़ मतदाता हैं। तमाम विरोध के बावजूद बंगाल में 93 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके हैं, जो गुजरात के 94 प्रतिशत और राजस्थान के 86 प्रतिशत से काफी अधिक है। मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) का दूसरा दौर 4 नवंबर को 12 राज्यों में शुरू हुआ था। स्पेसिफिक इंयुमरेशन फॉर्म छापने और मतदाताओं तक पहुंचाने का काम जारी है। एसआईआर के विरोध की सबसे ज्यादा चर्चा में बंगाल है। चुनाव आयोग का दावा है कि एसआईआर का काम बंगाल में तेजी से काम किया रहा है। तृणमूल ने दावा किया है कि एसआईआर मुद्दे पर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हुई है। तृणमूल ने आरोप लगाया है कि आयोग ने एसआईआर के बीच बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्ति के नियम बदले हैं। देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) 4 नवंबर से घर-घर पहुंचे रहे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट एसआईआर के लिए बीएलओ की ट्रेनिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हुई। पूरी प्रोसेस 7 फरवरी को खत्म होगी। आशीष दुबे / 14 नवबंर 2025