खेल
15-Nov-2025
...


डबलिन (ईएमएस)। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आगामी फीफा विश्वकप के शुरुआती मैच शायद ही खेल पाएंगे। इसका कारण है कि रोनाल्डो पर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। इसका कारण है कि क्वालीफाइंग मैच मे रोलाल्डो ने आयरलैंड के डिफेंडर दारा ओशे को कोहनी मार दी थी जिसके कारण उन्हें लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया था। इस मैच में पुर्तगाल को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी कारण रोनाल्डो आर्मेनिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से भी बाहर रहेंगे। पुर्तगाल के लिए विश्वकप क्वालीफाई करने ये मैच जीतना जरुरी है। फीफा के अनुशासनात्मक नियमों के अनुसार, रोनाल्डो पर कम से कम तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। ‘फीफा का प्रतिबंध प्रतिस्पर्धी मैचों पर लागू होगा और टूर्नामेंट से पहले के अभ्यास मैचों में नहीं लगाया जा सकता है। रोनाल्डो ने आयरलैंड के ओशे की पीठ पर दाहिनी कोहनी मारी थी। रेफरी ने पहले पीला कार्ड दिखाया, लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद उसे लाल कार्ड में बदल दिया था। आयरलैंड के प्रशंसकों द्वारा हूटिंग किये जाने के बाद रोनाल्डो मैदान से बाहर जाते समय कुछ पल के लिए रुके और प्रशंसकों की ओर अंगूठा दिखाया जिससे भी फीफा अनुशासन समिति ने नियमों के खिलाफ बताया है और इसके लिए भी उनपर कार्रवाई हो सकती है। गिरजा/ईएमएस 15 नवंबर 2025