ट्रेंडिंग
17-Nov-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। सऊदी अरब में आज सोमवार की सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बस और टैंकर की भिड़ंत में 42 से ज्यादा भारतीयों की मौत की खबर है। हादसे का शिकार हुई बस उमरा यात्रियों को लेकर जा रही थी। तभी टैंकर से टक्कर हुई और इसमें आग लग गई। जिसमें 42 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मदीना के पास हुए इस हादसे को लेकर माना जा रहा है कि सभी मृतक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें कई हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक उमरा यात्रियों को लेकर जा रही बस की डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसा मदीना के पास हुआ और कम से कम 42 लोगों की जलकर मौत होने की पुष्टि की गई है। माना जा रहा है कि सभी मृतक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें कई हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह भारत सरकार और रियाद में भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में अधिकारियों को अलर्ट किया है और दूतावास के साथ करीबी समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ी चिंता जताते हुए कहा कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज-उमरा यात्री बस में आग लगने से मारे गए। उन्होंने तुरंत केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने रियाध स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से बात की है, जिन्होंने उन्हें हालात की जानकारी जुटाने का आश्वासन दिया है। ओवैसी ने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से भी संपर्क किया और यात्रियों का डेटा दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया।उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार, खासतौर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को भारत लाने की व्यवस्था तुरंत की जाए। अगर कोई घायल है तो उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाए। हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना सरकार और केंद्र दोनों सक्रिय हो गए हैं। रियाध में भारतीय दूतावास मामले की पूरी जानकारी जुटा रहा है, जबकि परिवारों से संपर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/17नवंबर2025 ------------------------------------