ट्रेंडिंग
16-Nov-2025
...


-बंगाल में सेक्स वर्कर्स ने की एसआईआर में नाम शामिल करने की मांग कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चित बंगाल के सोनागाछी में सेक्स वर्कर्स ने एसआईआर के दौरान सरकार से अपने नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने की मांग की है। कई सेक्स वर्कर्स को दस्तावेजों की कमी के चलते बाहर होने का डर सता रहा है, क्योंकि कुछ का अपने माता-पिता या मूल घरों से कोई संपर्क नहीं है। सेक्स वर्कर्स के लिए काम करने वाले एनजीओ ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अपील की है, जिसमें सोनागाछी के अंदर स्पेशल सत्यापन कैंप लगाने की मांग की है। वे मौके पर ही स्पेशल रजिस्ट्रेशन कैंप चलाने की मांग रहे हैं। समिति की सचिव ने सरकार से सेक्स वर्कर्स के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सेक्स वर्कर्स अपने परिवारों से संपर्क में नहीं हैं, क्योंकि वे सालों पहले घर छोड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सेक्स वर्कर्स को एसआईआर में समस्या आ रही है क्योंकि हर किसी के पास दस्तावेज नहीं हैं। उनकी मांग है कि सेक्स वर्कर्स के नाम उनके पास मौजूद दस्तावेजों के आधार पर शामिल किए जाएं। सचिव ने बताया कि सेक्स वर्कर्स को 2002 में वोटर आईडी कार्ड मिले थे। उसके बाद ही वे मतदान कर सकीं। उससे पहले उनके पास कोई वोटर आईडी कार्ड नहीं था। ऐसे में उनका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं होगा। अब कई सेक्स वर्कर्स के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि जैसे आधिकारिक दस्तावेज हैं। उन्होंने सरकार से इन दस्तावेजों को मान्यता देने की अपील की है। अब कुछ लोगों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल आदि जैसे दस्तावेज हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि एसआईआर में इन दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम जोड़े जाएं, इससे समुदाय को फायदा मिल सके। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25