कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के भाटापारा रेकी चौक में 16 नवंबर की शाम एक घर में रखे पैरावट में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत हरदीबाजार पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एसईसीएल दीपका और गेवरा के शासकीय दमकल विभाग को खबर दी, लेकिन उम्मीद के बावजूद दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंच सका। घटनास्थल से दमकल केंद्र की दूरी करीब 5 किलोमीटर होने के बावजूद एक घंटे से अधिक समय तक शासकीय दमकल मौके पर नहीं पहुंचा। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। तब बांधाखार जीटीपी मारुति कंपनी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और तेजी से कार्यवाही करते हुए धधक रहे पैरावट पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि पैरावट में रखा लगभग साढ़े चार एकड़ का पैरा जलकर पूरी तरह खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करीब 30 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि पैरावट मवेशियों के लिए रखा गया था। उन्होंने आशंका जताई कि किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर आग लगाई है। घटना के संबंध में हरदीबाजार थाने में सूचना दी गई है।पैरावट के चारों ओर कई घर बने हुए हैं, जहां परिवार रहते हैं। आग की तेज लपटें और धुआं देखकर लोग घबरा गए। स्थिति बिगड़ने की आशंका से कई परिवार अपने बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल आए। अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उक्त निजी कंपनी के दमकल कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। पानी की तेज बौछार से उन्होंने आग पर नियंत्रण पाया और स्थिति को संभाला। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के दौरान शासकीय दमकल विभाग की प्रतिक्रिया समय में सुधार किया जाए, ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।