क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीती रात बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र से सामूहिक मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र, जो मूलतः कृष्णा वाटिका बोईरदादर (रायगढ़) का निवासी है और वर्तमान में अवंति विहार स्थित आशयाना फेस-02 में रहकर आरआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। घटना 16 नवंबर की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। छात्र अपने दो दोस्तों के साथ व्हीआईपी रोड स्थित एफलांज क्लब में पार्टी कर रहा था, तभी उसके परिचित काव्य टंडन का फोन आया और उसने लोकेशन पूछी। कुछ देर बाद काव्य टंडन और उसका साथी अनुराग स्कूटी से क्लब पहुंचे और कथित रूप से छात्र को जबरन स्कूटी में बैठाकर ले गए। पीड़ित के अनुसार दोनों उसे बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के पास ले गए, जहां पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। यहीं दोनों आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से उसकी पिटाई की, जिससे उसे सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं। मामला तब और गंभीर हो गया जब वंश तोरकिया, ट्विंकल यादव और अन्य साथी ब्रेज़ा कार में वहां पहुंचे। सभी ने मिलकर छात्र को कार में बैठाया और जोरा मेन रोड के मैदान में ले जाकर सामूहिक रूप से बेरहमी से हमला किया। लगातार लात-घूंसों और हाथ-मुक्कों से पीटने के बाद घायल छात्र किसी तरह मौके से बचकर सीधे तेलीबांधा थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपियों का उद्देश्य उसे गंभीर नुकसान पहुंचाना था। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एफलांज क्लब, बेबीलोन होटल और जोरा मैदान क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तैयारी की जा रही है। घटना वीआईपी रोड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में होने से छात्र समुदाय में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।