*कुछ सवारी गाड़ियों का समय हो परिवर्तित नैनपुर (ईएमएस)। नैनपुर सर्वांगीण विकास परिषद के अध्यक्ष विमलेश सोनी एवं समिति के सदस्यों ने रेल मंत्री के के नाम बिलासपुर जॉन डीआरएम नागपुर को ज्ञापन सोपा है जिस पर समिति ने मांग रखी है की 58830 बैतूल सिवनी पैसेंजर ट्रेन को नैनपुर तक बढ़ाया जाए एवं 20424 पातालकोट एक्सप्रेस जो फिरोजपुर से सिवनी तक चलती है इसे भी नैनपुर तक बढ़ाया जाए साथ ही, 58825 छिंदवाड़ा नैनपुर एवं नैनपुर छिंदवाड़ा पैसेंजर का टाइम शाम को नैनपुर से 4:00 किया जाए क्योंकि वर्तमान समय में पैसेंजर का टाइम नैनपुर से शाम के 6:30 बजे है जिसकी तुरंत बाद नैनपुर इंदौर पंचवेली ट्रेन इसी मार्ग से गुजरती है पैसेंजर ट्रेन का टाइम घटा देने के कारण ट्रेन से यात्रा करने वाली सवारियों को छिंदवाड़ा की ओर यात्रा करने के लिए वैकल्पिक समय पर दो ट्रेन उपलब्ध रहेगी नैनपुर सर्वांगीण विकास समिति के अध्यक्ष विमलेश सोनी ने बताया की डीआरएम नागपुर से दूरभाष में चर्चा कर यह मांग रखी गई इंदौर नैनपुर पंचवेली एक्सप्रेस में एसी बोगी एवं स्लीपर कोचेस की संख्या बढ़ाई जाए जिससे मंडला नैनपुर से भोपाल इंदौर की ओर यात्रा करने वाले पेसेंजर एवं अध्यनरत छात्रों को इस सवारी गाड़ी का भरपूर लाभ मिल सके! समिति ने मांग की है 20424 फिरोजपुर से चलकर सिवनी की ओर आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को भी नैनपुर तक बढ़ाया जाए जिससे आदिवासी अंचल के लोगों को फिरोजपुर दिल्ली भोपाल की ओर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी नगर की जनता, आदिवासी एवं आसपास की क्षेत्र की मांग है की नैनपुर चूकी बड़ा जंक्शन पॉइंट है अतः ज्यादा दूरी की ट्रेनों को यहां तक लाया एवं संचालित किया जाए जिससे नैनपुर जंक्शन सवारी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने में अव्वल होकर आर्थिक लाभ उठा सकेगा इस विषय पर मंडला लोकसभा के लोकप्रिय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी रेल मंत्री से पत्र व्यवहार किया है! और तत्काल इन ट्रेनों को नैनपुर जंक्शन तक लाने की मांग दोहराते हुए पत्र लिखा है आदिवासी क्षेत्र की जनता जल्द इन सुविधाओं को मोदी सरकार से पाकर अपने अच्छे दिनों की सौगात पाना चाहती है जिस पर रेल मंत्रालय द्वारा तत्काल निर्णय लिए जाकर सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया गया है! ईएमएस / 17 नवम्बर 2025