क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन ने कर्मचारियों के लिये आवासीय सुविधाओं के विस्तार की दिशा में आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके अंतर्गत कंपनी द्वारा नवनिर्मित किए जाने वाले जी-9 मंजिला आधुनिक आवासीय भवन परियोजना का शिलान्यास छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग तथा श्रम मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखन लाल देवांगन ने एक महते समारोह अंतर्गत भूमिपूजन के रूप में किया। इस अवसर पर उनके साथ कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी विशेष रूप से सम्मिलित हुई। सर्वप्रथम बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में बालको के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने संबोधन में श्री देवांगन ने कहा कि उद्योग किसी भी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर लाते हैं और बालको इस दिशा में लगातार उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने आशा जतलाते हुए आगे कहा कि बालको औद्योगिक विकास के साथ कर्मचारियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। औद्योगिक विकास से स्थानीय जीवन स्तर में सुधार होता है और आसपास का व्यापार भी गति पकड़ता है। कर्मचारियों के कल्याण के लिए बालको द्वारा किए जा रहे प्रयास उसकी सामाजिक और आर्थिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। यह बहुमंजिला भवन इन्हीं प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिलान्यास समारोह में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना कर्मचारियों को आधुनिक, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को साकार करने में छत्तीसगढ़ सरकार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया की बालको की वन मिलियन टन विस्तार परियोजना न केवल क्षेत्रीय प्रगति को गति दे रही है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।भविष्य के धातु के तौर पर पहचान बना चुका एल्यूमिनियम वजन में हल्का, अधिक टिकाऊ और मजबूत होने के कारण औद्योगिक विकास, ऊर्जा परिवर्तन और विकसित भारत के निर्माण में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा की प्रस्तावित 9 मंजिला भवन में आधुनिक डिजाइन, उच्च सुरक्षा मानक, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था तथा सामुदायिक उपयोग की सुविधाएँ शामिल होंगी। यह परियोजना क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने और आवासीय सुविधाओं के विस्तार की दिशा में नई मिसाल स्थापित करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी के आवासीय परिसर 5 दशक से अधिक पुराने हैं, जिनमें जर्जर दीवारें, रिसते हुए छत और सीमित सुविधाएँ जैसी समस्याएँ सामने आ रही थीं। नए आवासीय फ्लैट इन कर्मचारियों को सुरक्षित, आधुनिक और गरिमापूर्ण रहने की सुविधा प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होंगे। इस परियोजना का निर्माण दिल्ली की प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिससे आशा जतलाई गयी हैं की यह नवनिर्मित भवन गुणवत्ता, आधुनिक तकनीक और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित होगा। 17 नवंबर / मित्तल