फिरोजाबाद(ईएमएस)जिले की थाना सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बिजली विभाग की लगभग 31,99,931 रुपये की धनराशि गबन करने के आरोपी हैड कैशियर अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। थाना सिरसागंज में पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहे आरोपी अनुराग गुप्ता पुत्र स्व. मुनीश्वर नाथ गुप्ता, निवासी मास्टर प्लान रोड, खंदारी, मल्होत्रा हॉस्पिटल के पास, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा को उसके आगरा स्थित निवास स्थान से दबोचा गया। आरोप क्या है? थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अनुराग गुप्ता बिजली विभाग में हैड कैशियर के पद पर कार्यरत था। उसके ऊपर आरोप है कि उसने अधीनस्थ कर्मचारियों से राजस्व कलेक्शन की राशि तो प्राप्त कर ली, लेकिन इस धनराशि को विभागीय खाते में जमा नहीं कराया। जांच में घोटाले की राशि लगभग 32 लाख रुपये के आसपास पाई गई। पुलिस ने कैसे पकड़ा? शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी व सर्विलांस की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। सोमवार को पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अगली कार्रवाई गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस मामले में अन्य संबंधित पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि गबन की पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका, यदि कोई हो, स्पष्ट हो सके। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण नाम: अनुराग गुप्ता पिता का नाम: स्व. मुनीश्वर नाथ गुप्ता निवास: मास्टर प्लान रोड, खंदारी, मल्होत्रा हॉस्पिटल के पास, थाना हरीपर्वत, कमिश्नरेट आगरा ईएमएस