क्षेत्रीय
17-Nov-2025


हाथरस (ईएमएस)। गांव रूदायन में पसरी गंदगी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांव में घुसने वाले मुख्य मार्ग में भरा नालियों का गंदा पानी लोगों के लिए भारी समस्या बन गया है। लोगों को इस गंदे पानी से ही निकलकर आना- जाना पडता है। करीब दो वर्ष पूर्व गांव में जल ही जीवन नारे को लेकर घर-घर पानी पहुंचाने के लिए खंडजों को खोदकर पाईप लाईन डाली गई, इन खडंजों को ठीक करने का जिम्मा भी जल विभाग ठेकेदार का था। खुदाई कर लाईन डालने के बाद खडंजों को ठीक नहीं किया गया। जिससे हर गली की हालत दयनीय हो गई है, वहीं ग्रामीण अपने घरों के सामने की नालियों का पानी रास्ते में छोड देते है। जिसके कारण नालियों का पानी रास्ते में जमा होकर तालाब का रूप ले लेता है। जिससे गंदे जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है। लोगों को इस गंदगी से ही होकर आने जाने के लिए मजबूर होना पडता है। इस गंदे जल भराव से ग्रामीणों को तमाम बीमारियों को होने का भय भी सता रहा है। हालांकि सफाई कर्मचारी गांव में आकर नालियों की सफाई करता है, फिर भी नालियों का पानी खडंजों पर तैरकर गंदगी का प्रसार करता है। खंडजों को ठीक करने एवं गंदे पानी की निकासी के लिए कई बार ग्राम प्रधान बंटी सिंह ने आला अफसरान से शिकायत की है, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है, अब ग्रामीणों को गलियों के हालात सुधरने का इंतजार है। ग्राम प्रधान बंटी सिंह का कहना है कि कई बार शिकायत कर चुके हैं मगर सुनवाई नहीं हुई है, अब वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे। ईएमएस / 17/11/2025