क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


गुना (ईएमएस) | कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम अखिलेश जैन सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्ढ्ढक्र-2026) की समीक्षा से हुई। कलेक्टर ने कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय पर डिजिटाइजेशन पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें, तथा बीएलओ और सुपरवाइजर समन्वय के साथ फील्ड में कार्य करें। बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि जल संचय के क्षेत्र में जनभागीदारी आधारित उत्कृष्ट कार्य के लिए गुना नगरीय निकाय देश के शीर्ष 50 निकायों में शामिल हुआ है। इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 18 नवम्बर को नई दिल्ली में गुना को सम्मानित करेंगी। उन्होंने अन्य विभागों को भी नवाचार के साथ उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को अपनी रैंकिंग सुधारने और शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 19 नवंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक पदयात्रा निकाली जाएगी। हाट रोड स्थित पशु चिकित्सालय परिसर से प्रारंभ यह रैली सदर बाज़ार मार्ग से होते हुए हनुमान चौराहा पर नगर पालिका कार्यालय के सामने सम्पन्न होगी। उक्त पदयात्रा के संबंध में कलेक्टर द्वारा स्वच्छता, सांस्कृतिक गतिविधियों और जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीजीडी की टाइपिकल स्कीमैटिक प्लान पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी वितरण, सुरक्षा पंपलेट वितरण तथा उपभोक्ताओं व कर्मचारियों की सेफ्टी ट्रेनिंग की जानकारी साझा की गई। कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्राचार्य आईटीआई सुश्री श्वेता कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया आईटीआई में डीज़ल मैकेनिक ट्रेड तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को प्रारंभ करने हेतु समिति से अनुमोदन लिया गया है। बैठक के दौरान एडीएम अखिलेश जैन ने जिलेवासियों से हर रविवार शास्त्री पार्क में आयोजित जैविक हाट बाजार से जैविक फल, सब्जियाँ, अनाज एवं मसालों की खरीद बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा इस पहल का उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य और उपभोक्ताओं को शुद्ध, ताजे एवं रसायन-मुक्त उत्पाद उपलब्ध कराना है। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने विभागवार लंबित पत्रों की विस्तृत समीक्षा कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। - सीताराम नाटानी