क्षेत्रीय
17-Nov-2025


दमोह (ईएमएस)। दमयंती नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खमखेरा में खसरा नंबर 222/1 भूमि जो की संजय कुमार चौबे की निजी भूमि है उस पर खनन माफिया हेमंत चौबे पिता पुरुषोत्तम चौबे विनीत चौबे पिता पुरुषोत्तम चौबे के द्वारा लगातार अवैध खनन भूमि पर मिट्टी का किया जा रहा है इन खनन माफिया के द्वारा आज दिनांक तक हमारी भूमि से करोड़ों रुपए की मिट्टी बेच दी है और अवैध ईंट भट्टा लगाकर हमारी जमीन को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है इस की शिकायत हमारे द्वारा जिला कलेक्टर जिला खनिज अधिकारी से लगातार कई बार की गई तब दिनांक 5/11/2025 को खनिज अधिकारी के द्वारा मौके पर जाकर कितनी खुदाई की गई है उसका मूल्यांकन किया गया लेकिन आवेदक को मौके पर नहीं बुलाया गया और आरोपियों के साथ में मिलकर मामले को रफा दफा करने में जिला खनिज अधिकारी लगे हुए हैं हमारे द्वारा अनेक बार जिला खनिज अधिकारी से निवेदन किया गया कि आपने मौके पर कार्यवाही की है उस से मुझे अवगत कराया जाए लेकिन जिला खनिज अधिकारी के द्वारा आवेदक को लगातार मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है और आरोपियों से मिलकर मामले को जिला खनिज अधिकारी रफा दफा करने में लगे हुए हैं इनको जिला कलेक्टर का बिल्कुल भी भय नहीं है जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आवेदक संजय कुमार चौबे से कहा था की निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी लेकिन जिला खनिज के अधिकारी के द्वारा आरोपियों से कहा गया था की मौके पर कोई काम नहीं होगा लेकिन आरोपियों के द्वारा लगातार हमारी भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है और ईंटों का बिक्रय भी किया जा रहा है हमारे द्वारा लगातार जिला खनिज अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है और उनका लगातार फोन भी लगाया जाता है लेकिन उनके द्वारा हमारे कॉल को रिसीव नहीं किया जाता और जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर संपूर्ण मामला संज्ञान में होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगता है कि कोई कार्यवाही नियम के अनुसार जैसा कि उन्होंने कहा था करवाना नहीं चाहते और जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा पत्रकारों का फोन भी रिसीव नहीं किया जाता दमोह जिले में अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल खेला जा रहा है अब देखना होगा खबर प्रशासन के बाद कुंभ करणी निद्रा से जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर कब जागते हैं और जिला खनिज अधिकारी पर कब कार्यवाही करते हैं क्योंकि दमोह जिले में पत्रकारों को जिला प्रशासन ने मजाक बनाकर रखा हुआ है आवेदक को सूत्रों से खबर प्राप्त हुई थी की जिला खनिज अधिकारी ने मौके पर आरोपियों से एक लंबी रकम लेली है की बह कार्यवाही नहीं करेंगे और आवेदक को कार्यवाही के दौरान मौके पर नहीं बुलाया गया खबर प्रशासन के बाद क्या कार्यवाही होती है यह देखने लायक बात होगी। ईएमएस/ मोहने / 17 नवंबर 2025