दमोह (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल नगर मंडल द्वारा रविवार को जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत नया बाजार 4 व फुटेरा वार्ड 1 के पोलिंग बूथों पर विशेष सहायता केंद्र स्थापित किए गए। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन एवं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को SIR फार्म भरने में सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में शक्ति केंद्र क्रमांक 5 (पुराना 2), असाटी 1 एवं पुराना 1 की बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने और पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इकार्यक्रम में एसआईआर विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ मलैया, सह कार्यालय मंत्री दिलीप चौरसिया, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, एसआईआर मंडल प्रभारी संतोष रोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णराज, महामंत्री महेंद्र अहिरवार, देवल कटारिया, मंत्री राहुल पाठक, मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह घोषी, पार्षद टोनी राय, अजय राज, राजेंद्र अहिरवार, सुरजीत राजपूत, अभिषेक सोनी, नीलेश पारोचे, अमित वर्मा, मुकेश यादव, मयंक वाधवा, गौरव सिंघाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि SIR अभियान के दौरान अधिक से अधिक नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं अपडेट कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। ईएमएस/ मोहने/ 17 नवंबर 2025