दमोह (ईएमएस)। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले पात्र हितग्राहियों के लिए जिन्हें 2017 से 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान किये है और जिन्हें पहली किस्त मिल चुकी हैं तथा दूसरी या तीसरी किस्त मिलना बाकी है, ऐसे पात्र हितग्राही नगर पालिका परिषद दमोह में 2017 से 2025 तक का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड जमा कर अपना शेष भुगतान प्राप्त करे सकते हैं इस संबंध में पूर्व वित्तमंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम पात्र हितग्राहियों से यह आग्रह किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद दमोह को पांच करोड़ से अधिक की राशि उक्त मद में आ चुकी हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए लाभार्थी नगर पालिका में संपर्क कर शेष राशि का भुगतान प्राप्त कर सकते है। दमोह नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए लाभार्थीयों को सरकार की ओर से आवास सहायता राशि प्रदान की जा रही है जिसका सभी पात्र हितग्राही लाभ ले। ईएमएस/ मोहने/ 17 नवंबर 2025