हाथरस (ईएमएस)। धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित सनातन हिंदू एकता यात्रा का भव्य समापन श्रीधाम वृंदावन में हुआ। देशभर से आए संत, महंत, साधू-सन्यासियों और हजारों भक्तों ने इस आयोजन में सहभागिता की। कार्यक्रम में फोकस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार शर्मा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में रामभद्राचार्य से गुरु दीक्षा और यज्ञोपवीत संस्कार ग्रहण किया। इस दौरान जय महाराज, मृदुल कृष्ण गोस्वामी, कृष्णचंद्र ठाकुर, पुंडरीक महाराज, देवकीनंदन, इंद्रेश उपाध्याय, अनिरुद्धाचार्य सहित अनेक संतों से उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हुआ।डॉ. विकास शर्मा हाथरस से पाँच बसों के साथ पहुँचे सैकड़ों युवाओं के दल का नेतृत्व करते हुए यात्रा में शामिल हुए। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पमाला और प्रतीक चिह्न भेंट कर यात्रियों का स्वागत किया गया।डॉ. शर्मा ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से उन्हें नई ऊर्जा मिली है और वे धर्म, समाज व राष्ट्र निर्माण के संकल्पों पर कार्य करेंगे। उन्होंने गौमाता को राष्ट्रमाता और विभिन्न राज्यों में राजमाता घोषित करने की मांग को भी दोहराया। ईएमएस / 17/11/2025