वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिका के जॉर्जिया में किसी एक इंसान के लिए यह टिकट सिर्फ उम्मीद नहीं, जिंदगी बदल देने वाली हकीकत बन गया। मेगा मिलियन्स लॉटरी ने ऐलान किया कि एक ही टिकट ने लगभग 980 मिलियन डॉलर (लगभग 87 अरब रुपये) का जैकपॉट जीता है। यह इतिहास के आठ सबसे बड़े जैकपॉट्स में से एक है। मेगा मिलियन्स ने बताया कि यह जैकपॉट जून के आखिरी हफ्ते से लगातार बढ़ रहा था। शुक्रवार के ड्रॉ में जॉर्जिया में बेचे गए एक टिकट के सारे छह नंबर मैच हो गए। मेगा मिलियन्स ने अप्रैल में अपना फॉर्मेट बदला और टिकट की कीमत 2 डॉलर से बढ़ाकर 5 डॉलर कर दी। इससे जैकपॉट पहले से कहीं तेजी से बढ़ेगा और शुरुआती रकम भी 20 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 50 मिलियन डॉलर कर दी गई है। मेगा मिलियन कंसोर्टियम के लीड डायरेक्टर जोशुआ जॉनसन ने बताया, ‘अप्रैल में मेगा मिलियन्स गेम में बदलाव के बाद से अब तक जीता गया सबसे बड़ा जैकपॉट 980 मिलियन डॉलर है।’ ड्रॉ में जो नंबर आए वह थे 1, 8, 11, 12 और 57, जबकि गोल्ड मेगा बॉल था 7 कुल इनाम लगभग 980 मिलियन डॉलर और कैश ऑप्शन 452.2 मिलियन डॉलर बताया गया है। यह नवंबर महीने में अब तक का सबसे बड़ा इनाम है। साथ ही मेगा मिलियन्स के इतिहास का आठवां सबसे बड़ा जैकपॉट। इससे पहले इतना बड़ा इनाम दिसंबर 2024 में निकला था, जब कैलिफोर्निया के एक खिलाड़ी ने 1.269 बिलियन डॉलर जीता था। लाटरी ने बताया कि 27 जून को वर्जीनिया में 348 मिलियन डॉलर का जैकपॉट निकलने के बाद लगातार 40 ड्रॉ हुए। यह मेगा मिलियन्स के इतिहास में सबसे लंबा जैकपॉट रन था। इन ड्रॉ के दौरान 1.43 करोड़ जीतने वाले टिकट अलग-अलग स्तरों पर निकले।मेगा मिलियन्स ने यह भी बताया कि अप्रैल में गेम के नए नियम लागू होने के बाद प्राइज वैल्यू काफी बढ़ गई है। सिर्फ नॉन-जैकपॉट प्राइज ही लगभग 343.4 मिलियन डॉलर तक पहुंच गए। इनमें 2 मिलियन डॉलर या उससे ज्यादा के 21 सेकंड-टीयर प्राइज शामिल हैं, जो एरिजोना, कैलिफोर्निया, केंटकी, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, इलिनॉइस, आयोवा, मिशिगन, मिसिसिपी, न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, टेक्सस, और वर्जीनिया में जीते गए। वीरेंद्र/ईएमएस 18 नवंबर 2025