खेल
18-Nov-2025
...


लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के नये तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कहा है कि उनके निशाने पर इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट रहेंगे। बोलैंड के अनुसार रुट इंग्लैंड की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ है। ऐसे में उनपर अंकुश लगाना जरुरी होगा। सीरीज में हावी होने के लिए उन्हें रोकना जरुरी होगा। इस सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही विरोधी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों को निशाना बनाती रही है। पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ मैचों से पहले ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति बना देते थे और ये सिलसिला अब भी जारी है। इसी प्रकार पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने साल 2013-14 में सीरीज के दौरान अपने गेंदबाजों से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलिस्टर कुक को रोकने को कहा था। जैसे-जैसे एशेज सीरीज नजदीक रही है रूट पर बनान बनाना स्थानीय मीडिया ने शुरु कर दिया है। उसका कहना है कि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में देश में टेस्ट शतक नहीं बनाया है। बोलैंड ने कहा, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं। पूर्व में जब जो रूट कप्तान थे, तो भी आप यह पक्का करने की कोशिश करना चाहते थे कि उनका प्रभाव कम से कम हो। इंग्लैंड के पास काफी अच्छे बल्लेबाज हैं, हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के पिछले एशेज ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रूट को बोलैंड ने चार आउट किया था। इसी को लेकर उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हम जो रूट और मध्यक्रम के खिलाड़ियों को शांत रख पाएंगे। बोलैंड को शुरूआत में इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य रिजर्व के रूप में रखा जाना था पर कप्तान पैट कमिंस और साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण अब वह पहले टेस्ट में अंतिम ग्यारह में शामिल रहेंगे। बोलैंड और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ 31 वर्षीय अनकैप्ड विशेषज्ञ तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ये सीरीज रोमांचक होगी। गिरजा/ईएमएस 18 नवंबर 2025