राष्ट्रीय
18-Nov-2025
...


लखनऊ(ईएमएस)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुबह करीब 4 बजे थाना अरौल क्षेत्र में किलोमीटर 216 के पास आगरा से लखनऊ जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। ठंड और कोहरे के चलते मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में भी दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कानपुर के अरौला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 216 के पास हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार जा रही थी, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बह 4 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में करीब 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के प्रयास में एक बोलेरो वाहन ने अचानक मोड़ लिया और ट्रक से टकरा कर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वीरेंद्र/ईएमएस/18नवंबर2025