खेल
19-Nov-2025
...


बाबर आजम फिर असफल रहे लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में बमुश्किल जीत मिली है। इस मैच में पाकिस्तान में पाक के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम खाता नहीं खोल पाये। आजम पिछले चार मैचों में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी बार बिना खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौटे हैं। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाये और पाकिस्तान को जीत के किए 148 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को पाक टीम ने अंतिम ओवर में 5 विकेट खेाकर हासिल कर लिया। इस मैच में आजम एक भी रन नहीं बना पाये। वह 8वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खाता नहीं खोल पाये हैं। वहीं पाक की ओर से वह तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में में 8 या इससे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुआ है। इस मामले में उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है, जो टी20आई क्रिकेट में कुल 7 बार शून्य पर आउट हुए हैं। सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले अकमल और सैम अयूब हैं, जो 10-10 बार खाता नहीं खोल पाये थे। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। उसकी शुरुआत अच्छी रही और 72 रन पर पहला विकेट जिम्बाब्वे का गिरा था पर इसके बाद विकेट एक के बाद एक गिरते चले गये। पाकिस्तान की ओर से 2 विकेट मोहम्मद नवाज ने लिए। पाक की ओर से 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमां ने सबसे अधिक 44 रन जबकि उस्मान खान ने 37 रन बनाये। गिरजा/ईएमएस 19 नवंबर 2025