उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं उठता कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मुख्य कोच गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा है कि कोलकाता टेस्ट में मिली हार के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है। भारतीय टीम को पहले ही टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से से ही कोच की रणनीति पर सवाल उठने लगे थे। ईडन गार्डन्स की पिच की भी खूब आलोचना हो रही जबकि गंभीर का कहना था कि इससे पिच की मांग उन्होंने ही की थी। उन्होंने कहा था कि पिच में खराबी नहीं दिखती। पिच बिल्कुल वैसी थी, जैसी उन्होंने मांग की थी। गंभीर के मुख्य कोच रहते हुए भारतीय टीम को अपनी ही धरती पर 6 टेस्ट मैच में 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से अब उनकी रणनीति भी सवालों के घेरे में हैं। गांगुली ने कहा, गंभीर को पद से हटाने का सवाल ही नहीं है। कोच के उनका इंग्लैंड दौरा अच्छा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारत में भी ऐसा कर सकते हैं। गांगुली ने भी माना कि ईडन गार्डन्स की पिच अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी नहीं थी। मुझे ये पूरी तरह स्वीकार करना होगा और मैं समझता हूं कि शीर्ष क्रम और मध्य क्रम को बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच मिलनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि गंभीर और उनकी टीम को देश में अच्छे विकेट्स पर खेलना होगा। गांगुली ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच तैयार कराने में बंगाल क्रिकेट संघ की कोई भूमिका और सभी कुछ बीसीसीआई क्यूरेटर के हाथ में था। गिरजा/ईएमएस 19 नवंबर 2025