राष्ट्रीय
19-Nov-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। शिक्षा के क्षेत्र में भारत वैश्वक स्तर पर कहां खड़ा इसका जवाब क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मिल सकता है। मंगलवार को जारी की गई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स सस्टेनेबिलिटी 2026 में इंडियन इंस्टीट्यूट्स टॉप 200 में जगह बनाने में नाकाम रहे। हालांकि, ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली भारत में पहले स्थान पर रहा, उसके बाद आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर का स्थान रहा। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स सस्टेनेबिलिटी 2026 में आईआईटी दिल्ली 83.1 अंकों के साथ ग्लोबल लेवल पर 205वें स्थान पर रहा। हालांकि, पिछले साल आईआईटी दिल्ली की रैंक 171वीं थी, जो इस बात का प्रमाण है कि दुनिया के बाकी इंस्टीट्यूट भारत के संस्थानों के काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी ने 100 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि टोरंटो यूनिवर्सिटी 99.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन तीसरे स्थान पर रहा। ग्लोबल हायर एजुकेशन एनालिटिक्स फर्म क्यूएस द्वारा हर साल जारी की जाने वाली क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग इस बात पर प्रकाश डालती है कि इंस्टीट्यूट रिसर्च, गवर्नेंस और कम्युनिटी इम्पैक्ट के जरिए एक अधिक सस्टेनेबल भविष्य में कैसे योगदान दे रहे हैं।यह रैंकिंग विश्वविद्यालयों के एनवायरनमेंटल, सोशल और गवर्नेंस इम्पैक्ट का आकलन करती है और दुनिया भर के लगभग 2,000 इंस्टीट्यूट्स का मूल्यांकन करती है। इस महीने की शुरुआत में, लंदन स्थित क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने एशिया के टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी की थी। 4 नवंबर को जारी रैंकिंग के अनुसार, 5 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु और दिल्ली विश्वविद्यालय एशिया के टॉप 100 इंस्टीट्यूट में शामिल हैं। आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-मद्रास, आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-कानपुर और आईआईटी-खड़गपुर टॉप 100 एशियाई इंस्टीट्यूट की लिस्ट में शामिल थे।क्यूएस ने एक बयान में कहा, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एशिया रैंकिंग में सात भारतीय इंस्टीट्यूट टॉप 100 में, 20 टॉप 200 में और 66 टॉप 500 में जगह बनाए हुए हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में 36 भारतीय इंस्टीट्यट लिस्ट में ऊपर आए हैं, 16 इंस्टीट्यूट की रैंक में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि 105 इंस्टीट्यूट्स की रैंक नीचे खिसक गई हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग 1 रैंक 205 – आईआईटी दिल्ली 2 रैंक 235 – आईआईटी बॉम्बे 3 रैंक 236 – आईआईटी खड़गपुर 4 रैंक 241 – दिल्ली विश्वविद्यालय 5 रैंक 305 – आईआईटी मद्रास 6 रैंक 310 – आईआईटी कानपुर 7 रैंक 352 – वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 8 रैंक 352 – आईआईटी रुड़की 9 रैंक 462 – आईआईएससी बेंगलुरु 10 रैंक 467 – मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन 11 रैंक 478 – अन्ना यूनिवर्सिटी वीरेंद्र/ईएमएस/19नवंबर2025 -----------------------------------