राष्ट्रीय
19-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा, जब उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध सहित आठ युद्ध रुकवा दिए हैं। इस पर कांग्रेस नेता रमेश ने पोस्ट में लिखा कि वाशिंगटन में सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना दावा फिर दोहरा दिया है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था। कांग्रेस नेता रमेश ने लिखा बेशक, ट्रंप ने यह बात पहले सऊदी अरब के साथ-साथ कतर, मिस्र, ब्रिटेन, नीदरलैंड और जापान में भी कही है, इसके अलावा कई अन्य प्रेस वार्ताओं में कही है। अब तक ट्रंप इस बात को लेकर 60 बार दावें कर चुके है। इस बीच ट्रंप ने कहा कि हमारी सरकार ने इस कार्यालय में बहुत अच्छा काम किया है। मैंने आठ युद्ध रुकवा दिए हैं। मुझे पुतिन के साथ एक और युद्ध लड़ना है। मुझे पुतिन पर थोड़ा आश्चर्य है। इसमें जितना मैंने सोचा था, उससे ज़्यादा समय लगा। लेकिन मैंने भारत और पाकिस्तान की जंग को रुकवा दिया। बता दें कि ट्रंप लगातार दावा करते हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित बड़े पैमाने पर युद्ध को रोकने के लिए व्यापार शुल्क का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप से 24 घंटे के भीतर संघर्ष सुलझ गया, हालाँकि भारत ने इन दावों का खंडन किया है। आशीष दुबे / 19 नवबंर 2025