अंतर्राष्ट्रीय
19-Nov-2025
...


-क्राउन प्रिंस सलमान अमेरिका पहुंचे, तोपों की सलामी से हुआ जोरदार स्वागत वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में खाड़ी देशों के साथ यूएस के रिश्ते ठीक करने के लिए वहां के दौरे पर गए। अब सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी अमेरिका के दौरे पर पहुंचे। जैसे ही पत्रकार ने प्रिंस सलमान से जमाल खशोगी की हत्या के बारे में सवाल पूछा, वो झेंप गए। इस पर डोनाल्ड ट्रंप उनके बचाव में सामने आ गए। ट्रंप ने समझाइश दे डाली कि इस तरह के सवाल आधिकारिक स्वागत समारोह में नहीं पूछे जाने चाहिए। बता दें ये वही ट्रंप हैं, जिन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को ओवल हाउस में बैठाकर बेइज्जत किया था। ट्रंप ने सऊदी अरब के मानवाधिकारों में सुधार की सराहना करते हुए कहा कि क्राउन प्रिंस का काम बेहतरीन है। व्हाइट हाउस ने प्रिंस के स्वागत में तोपों की सलामी, एफ-35 फाइटर जेट्स की फ्लाईपास और साउथ लॉन पर भव्य समारोह आयोजित किया गया था। ट्रंप ने सऊदी अरब को महान सहयोगी बताते हुए कहा कि सऊदी अरब अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है और यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अमेरिका सऊदी अरब को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा, भले ही अमेरिकी सांसदों और इजराइल को इस तकनीक की सुरक्षा को लेकर चिंता हो। दोनों देशों के बीच नागरिक परमाणु सहयोग समझौते और अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ढांचे में नए सऊदी निवेश का ऐलान भी होने वाला है। हालांकि सऊदी अरब का कहना है कि फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा मिलने पर ही बड़ा कदम उठाया जा सकता है। सिराज/ईएमएस 19नवंबर25