मनोरंजन
20-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के चर्चित वेडिंग सॉन्ग ‘खंड लगदी’ पर डांस करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। यह वीडियो कुछ ही घंटों में ही जमकर वायरल हो गया। इस बार पंजाबी बीट्स पर उनका डांस भोजपुरी और पंजाबी दोनों इंडस्ट्री के दर्शकों को खूब पसंद आया है। वीडियो में रानी चटर्जी अनारकली सूट और कर्ली हेयरस्टाइल में नजर आती हैं, जो उनके पूरे लुक को एक रॉयल और फेस्टिव अंदाज देता है। गाने की तीखी बीट्स पर उनके एनर्जेटिक मूव्स, चेहरे की खिली मुस्कान और परफेक्ट लिप्सिंक ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा “मैं खंड तो हां क्यों?”, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “आप तो सच में खंड जैसी मीठी हो।” वहीं दूसरे फैन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “मैम, आपकी एनर्जी और स्माइल गाने से भी ज्यादा प्यारी है।” कई प्रशंसकों ने “ब्यूटीफुल”, “क्यूट” और “किलर डांस” जैसे शब्दों से उनकी सराहना की। इसी बीच एक टिप्पणी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही, जिसमें एक फैन ने लिखा—“मैं भोजपुरी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनना चाहता हूं ताकि रानी चटर्जी से शादी कर सकूं। वो मेरी ड्रीम वाइफ है।” इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर मजेदार माहौल बना दिया। बताया जा रहा है कि ‘खंड लगदी’ पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ का नया और पेपी वेडिंग सॉन्ग है, जिसे मशहूर सिंगर जैस्मीन सैंडलस ने अपनी शानदार आवाज दी है। गाने का म्यूजिक और बीट्स इसे पंजाबी शादी समारोहों के लिए परफेक्ट बना देते हैं। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी इसी गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर कर चुकी हैं। बता दें कि रानी चटर्जी अक्सर अपने फोटोशूट्स, फिटनेस वीडियो और स्टाइलिश रील्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। सुदामा/ईएमएस 20 नवंबर 2025