मनोरंजन
20-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। साल 1992 में रिलीज़ सुपरहिट फिल्म विश्वात्मा उन फिल्मों में से है जिसे दर्शकों ने एक्शन, दमदार डायलॉग और विदेशी लोकेशंस के कारण खूब पसंद किया था। सनी देओल, दिव्या भारती, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडे स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। आज भी उसके गाने और एक्शन सीक्वेंस याद किए जाते हैं। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा रोचक किस्सा है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। शूटिंग के दौरान नैरोबी की पुलिस ने फिल्म के दो अभिनेताओं को हिरासत में ले लिया था, और यह घटना टीम के लिए काफी डरावना अनुभव साबित हुई थी। डायरेक्टर राजीव राय ने बताया कि फिल्म को इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट करने का कोई बड़ा प्लान नहीं था। उन्होंने कहा कि कहानी के मुताबिक विलेन को विदेश भागना था, इसलिए विदेशी लोकेशन चुननी पड़ी। अफ्रीका उनके लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प था, क्योंकि वहां एक्शन का अलग ही माहौल मिलता था और उनके कुछ स्थानीय कॉन्टैक्ट्स भी थे, जिन्होंने मदद की। राजीव राय के मुताबिक उस समय नैरोबी में सुरक्षा हालात बेहद सख्त थे। रात में बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी और डॉलर साथ रखने की भी मनाही थी। ऐसे में फिल्म यूनिट के लिए शूटिंग करना एक चुनौती थी। राजीव राय ने बताया कि यूनिट के दो कलाकार रात 2 बजे बाहर घूमने निकल गए थे, जबकि स्पष्ट नियम था कि रात में बाहर निकला नहीं जा सकता। पुलिस ने उन्हें बिना किसी चेतावनी के हिरासत में ले लिया। उस दौर में नैरोबी में खुलेआम गोली चलना भी सामान्य था, इसलिए किसी भी गलती को गंभीर माना जाता था। टीम के सदस्यों को इस बात का डर सताने लगा कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। मामला गंभीर होते देख राजीव राय ने तुरंत प्रोड्यूसर्स से संपर्क किया। सौभाग्य से प्रोडक्शन टीम के पास ऐसे लोग थे जिनके स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से अच्छे रिश्ते थे। उनके जरिए मदद मिली और कलाकारों को सुरक्षित छुड़वा लिया गया। सुदामा/ईएमएस 20 नवंबर 2025