बेंगलुरु (ईएमएस)। भारत में टेनिस प्रशंसकों को अगले महीने विश्व के कई स्टार खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा। इसमें रुस के दानिल मेदवेदेव, ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस और रुस की एलेना रयबाकिना के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है। ये सभी खिलाड़ी 17 दिसंबर से होने वाले विश्व टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) में खेलने के लिए भारत आने वाले हैं। डब्ल्यूटीएल का आयोजन पहली बार भारत में होने जा रहा है। इससे पहले इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होता रहा है। मेदवेदेव और रयबाकिना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस, फ्रांस के गेल मोनफिल्स और पाउला बडोसा भी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे। इसमें भारत भारत का प्रतिनिधित्व सुमित नागल, युकी भांबरी, अंकिता रैना, श्रीवल्ली भामिदीपती और माया रेवती करेंगे। रयबाकिना ने उत्साहित होते हुए कहा, ‘मैंने भारत में टेनिस संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं डब्ल्यूटीएल के साथ यहां अपनी शुरुआत करने के लिए रोमांचित हूं। मैं अपनी टीम के साथ कोर्ट पर हर पल का आनंद लेने के लिए तैयार हूं। इस लीग में चार टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में उतरेंगी। प्रत्येक मुकाबले में पुरुष एकल, महिला एकल और दो युगल मैच होंगे। इसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। गिरजा/ईएमएस 20 नवंबर 2025