पर्थ (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एशेज सीरीज के पहले ही मैच में आक्रामक बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज ट्रैविस हेड की जमकर प्रशंसा की है। इसी के साथ ही शास्त्री ने साल कप 2023 के एकदिवसीय विश्वकप फाइनल को भी याद किया जब हेड के कारण ही भारतीय टीम के हाथ से खिताब निकल गया था। शास्त्री ने कहा कि जैसा हेड ने भारत के खिलाफ किया था वैसा ही उसने अब इंग्लैंड से किया है। हेड ने एक ऐसी पारी पर्थ में खेली, जिसे इंग्लैंड की टीम कई साल तक भूल नहीं पायेगी। दूसरे ही दिन एक ही सत्र में हेड ने शतक लगाकर अपनी टीम केा जीत दिला दी। शास्त्री ने सोशल मीडिया में लिखा, “ हेड दो साल पहले आपने मेरे देश को शांत करा दिया था और आज, आपने फिर से वही इंग्लैंड के खिलाफ खेल के सबसे बड़े प्रारुप में किया है। आक्राम अंदाज़ में, एक शानदार पारी खेली।” हेड को लेकर शास्त्री ने विश्व कप 2023 फाइनल में खेली गई पारी को भी याद किया , जब उन्होंने अपनी टीम को कठिन हालातों में से निकालकर जीत दिला दी थी। हेड की पारी के कारण ही लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को अपनी ही धरती पर हार का सामना करना पड़ा था। हेड ने इस बार इंग्लैंड के खिलाफ केवल 69 गेंदों में शतक लगा दिया जो आज के दौर का सबसे तेज टेस्ट शतक है। हेड पारी की शुरुआत करते हुए उतरे और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़े। वह इस मैच में सीमित ओवरों के मैच की तरह खेलते दिखे। , हेड ने अपनी पारी के दौरान 83 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 123 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.19 का था। उनके आक्रमक का विरोधी टीम के पास कोई जवाब नहीं था। गिरजा/ईएमएस 23 नवंबर 2025