खेल
20-Nov-2025
...


किसी खिलाड़ी के लिए हर दिन जीतना संभव नहीं नई दिल्ली (ईएमएस)। ओलंपिक पदक विजेता महिला निशानेबाज मनु भाखर ने कहा है कि आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से उन्हें निराशा हुई है। मनु ने हालांकि साथी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंत में लक्ष्य देश को पदक दिलाना रहता है जिसमें हम सफल रहे हैं, फिर चाहे कोई भी अच्छा प्रदर्शन करें। मनु ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हर दिन नहीं जीत सकता। आईएसएसएफ निशानेबाजी में भारत की ओर से 13 खिलाड़ियों ने पदक जीते थे पर मनु विफल रहीं थी। इस ओलंपिक पदक विजेता ने कहा , ‘मैं विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही थी। मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था पर मैं शीर्ष तीन में स्थान नहीं बना पाई। वहीं मेरी टीम की साथी ईशा सिंह को जीत मिली जिससे मुझे खुशी हुई। साथ ही कहा कि आप खेल में हर दिन जीत नहीं सकते। कभी कभी हार का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह जरूरी है कि भारत को पदक जीतना चाहिए और यह मेरे या किसी और के जीतने से जुड़ा नहीं होना चाहिए। जब तक भारत कोई भी पदक जीत रहा है, मैं उसका हौसला बढ़ाते रहूंगी चाहे वह किसी भी खेल में हो। वह पेरिस ओलंपिक के बाद से ही उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं। अगस्त में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भी वह कांस्य पदक ही हासिल कर पायी थीं। गिरजा/ईएमएस 20 नवंबर 2025