वॉशिंगटन(ईएमएस)। रूस और यूक्रेन की जंग को लंबा समय हो गया है। कई प्रयासों के बाद भी ये युध्द थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक सीक्रेट प्लान तैयार किया गया है। हो सकता है कि आने वाले समय में इस प्लान सफल हो जाए और दोनों देशों की जंग रुक जाए। ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरूआत में ही कहा था कि वे 6 महीने के अंदर रूस-यूक्रेन का युद्ध बंद करवा देंगे। हालांकि अब तक उनके कई प्रयास खाली जा चुके हैं, जबकि रूस-यूक्रेन समझौता करने को तैयार नहीं हुए हैं। हालांकि बता दें की यूक्रेन को लेकर ट्रंप–पुतिन की अलास्का वार्ता असफल होने की वजहें कई थीं। यूक्रेन की क्षेत्रीय संप्रभुता पर सहमति नहीं बन पाई क्योंकि रूस युद्धबंदी के लिए अपने कब्जे वाले क्षेत्रों की मान्यता चाहता था, जबकि अमेरिका यह स्वीकार नहीं कर सकता था। यूरोपीय देश इस मुद्दे पर यूक्रेन के साथ आ गए थे और किसी भी ऐसे मसौदे को मानने से इनकार कर दिया, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो। रूस अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों में ढील चाहता था, लेकिन अमेरिका युद्धविराम के लिए ठोस कदम चाहता था, जिस पर रूस तैयार नहीं था। अब अमेरिकी मीडिया के हवाले से खबर है कि ट्रम्प प्रशासन यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए एक नई योजना पर चुपचाप रूस से बात कर रहा है। दोनों मिलकर इसके लिए 28 सूत्रीय मसौदा भी तैयार कर लिया है। अब सस्पेंस इस बात पर है कि इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति को है या नहीं।एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस पहल से अच्छी उम्मीदें हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी इस प्रस्ताव पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। इस प्रस्ताव को चार बड़े हिस्सों में बांटा गया है – यूक्रेन में शांति, सुरक्षा गारंटी, यूरोपीय सुरक्षा और रूस – यूक्रेन के साथ भविष्य के अमेरिकी संबंध। हालांकि, सबसे विवादित मुद्दे यानी पूर्वी यूक्रेन के इलाकों पर नियंत्रण को लेकर इस योजना में अभी स्पष्टता नहीं है। इस पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व ट्रंप के करीबी स्टीव विटकॉफ कर रहे हैं। उन्होंने रूस के दूत किरिल दिमित्रीएव के साथ कई दौर की बातचीत की है। दिमित्रीएव ने बताया कि वे 24 से 26 अक्टूबर तक मियामी में थे, जहां उन्होंने विटकॉफ और ट्रंप टीम के अन्य सदस्यों के साथ विस्तृत बैठकें कीं। उन्होंने कहा कि पहली बार हमें लगता है कि रूस की बात ठीक से सुनी जा रही है। विटकॉफ की यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात होनी थी लेकिन फिलहाल ये टल गई है। हालांकि उन्होंने मियामी में जेलेंस्की के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रुस्तम उमेरोव से इस प्रस्ताव पर चर्चा की और एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा- ‘हमें पता है कि अमेरिका कुछ बड़ा तैयार कर रहा है।एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि खून-खराबा रुके और युद्ध खत्म हो। दिमित्रीएव ने कहा कि यह योजना उस आधार पर आगे बढ़ रही है, जिस पर ट्रंप और पुतिन की अलास्का बैठक में सहमति बनी थी। यह सिर्फ यूक्रेन युद्ध नहीं, बल्कि अमेरिका-रूस रिश्तों को बहाल करने की भी बात करती है। योजना का लिखित मसौदा ट्रंप–पुतिन की अगली बैठक से पहले तैयार करने की कोशिश की जा रही है। अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि यूरोपीय देशों और यूक्रेन, दोनों को ही इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी जा रही है और यही सही समय है कि इसे सुलझाया जाए। वीरेंद्र/ईएमएस 20 नवंबर 2025