क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


- कॉलेज छात्रो ने बदला लेने के लिये मचाया था उत्पात भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके में सोमवार देर रात सेज माइल्सटोन कैफे में कपड़ा और गमछा बांधे नकाबपोश बदमाशो द्वारा तलवार और डंडों से लैस होकर काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने वाले आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेज यूनीवर्सिटी के छात्र है, यह हमला कॉलेज में दो गुटों की गुटबाजी और 16 नवंबर को कटारा हिल्स में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए किया गया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब सात बजे कैफे में 20 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने तलवार-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की थी। दो मिनट से भी कम समय में आरोपी वहॉ दहशत फैलाकर फरार हो गये। वारदात के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। जिसमें बदमाश हाथों में तलवार और डंडा लेकर हमला और तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपियो ने यहॉ के कर्मचारियो से भी मारपीट की थी। पुलिस का कहना है कि फरियादी सक्षम गोस्वामी पिता कैलाश गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी एमआईजी 116 बी-सेक्टर इन्द्रा नगर मण्डीदीप रायसेन की शिकायत पर आरोपी निखिल पटेल, वासु गुप्ता, योगी, अभिषेक और ऋषभ के खिलाफ नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। फरियादी ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले आरोपी सेज यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिये मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स पुलिस की टीमें भी जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बुधवार को पांच आरोपी छात्रों योगी उर्फ योगेन्द अमराते पिता किशोरी लाल (20), ओम सिह गहरवार उर्फ ऋषभ पिता धर्मेन्द सिंह (20), देवांश सिह पिता मनोज सिह (21), बासु गुप्ता राकेश गुप्ता (20) सभी निवासी सेज सनसिटी फेस-1 ओर अभिलाष मारन पिता अर्जुन सिंह (26) निवासी ग्राम भैरोपुर, मिसरोद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया की योगेंद्र सिंह का विवाद मिसरोद निवासी अभिषेक ठाकुर से हुआ था। 16 नवंबर को अभिषेक और उसके साथियों सक्षम व मोहित ने योगेंद्र के साथ मारपीट कर दी की थी। योगेंद्र को इस बात की जानकारी थी की अभिषेक शाम के समय कैफे में बैठता है। बदला लेने के लिए उसने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों को इकट्ठा किया और कैफे पर जा पहुंचा। वहॉ अभिषेक, सक्षम और मोहित के न मिलने पर छात्रों ने कैफे में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियो का इलाके में जुलूस निकालने के साथ ही उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस ने आरोपी छात्रो से दो कार, एक बाइक सहित वारदात में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार भी जप्त किये है। पुलिस अन्य फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 20 नवंबर