- जुलूस निकाला, उठक-बैठक लगवाई - धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे, कार सहित दो पहिया वाहनो में की थी तोड़फोड़ भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधीनगर थाना इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी करीब रात 2 बजे गोंडीपुरा जेल रोड स्थित राजा भोज परिसर में घुसकर हथियारो से लैस बदमाशो द्वारा कार और दो पहिया वाहनो सहित आधा दर्जन गाड़ियो में तोड़फोड़ करने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशेा की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। बाद में लोगो ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस ने बताया की रात करीब 2 बजे छह अज्ञात आरोपियो ने गाड़ियों के कांच तोड़कर नुकसान पहुंचाया और चाकू लहराते हुए फरार हो गए थे। फुटेज के आधार पर अज्ञातआरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर उनकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरु किये गये। फुटेज के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बदमाशो को दबोच लिया। आरोपियो के नाम अनस, आरिश खान, अदनान, केडी उर्फ फेस, वाहिद बताये गये है, एक आरोपी शान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया की गांधीनगर इलाके में रोड पर वाहन चालक और आरोपियों का बीच विवाद हो गया था l झगड़े के बाद आरोपियों ने चालक का पीछा करते हुए कॉलोनी में पहुंचे गयेl वहॉ चालक के नहीं मिलने पर आरोपियो ने दूसरे चालक को निशाना बनाकर बीच सड़क पर खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियो का जुलूस निकाला साथ ही उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। जुनेद / 20 नवंबर