क्षेत्रीय
21-Nov-2025
...


- पीड़ित नहीं पहुंचा शिकायत करने, पुलिस में संज्ञान लेकर किया मामला दर्ज, दो हिरासत में भोपल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके में युवक को बंधक बनाकर बेल्ट और डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर जमकर मारपीट की। उसके गले पर भी चाकू रखा गया। इतना ही नही आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया था। ये घटना इसी साल करीब 4 महीने पहले जुलाई के महीने की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि मामले में अभी तक वीडियो में नजर आया पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास नहीं पहुंचा है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए बीती रात मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सईद और अमन बाबा नाम के युवक को हिरासत में ले लिया है। वही अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई है। वीडियो में नजर आ रहे छोला इलाके में ही रहने वाले अमन बाबा और मोहम्मद जैद को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को कमरे में बंधक बनाकर निर्वस्त्र किया और बेरहमी से पीटा था। जिस युवक को पीटा था, वह उनका पूर्व परिचित नहीं था। एक दोस्त के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस उनके साथी आरोपियों की तलाश कर रही है। जुनेद / 21 नवंबर