मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ अब बैक-टू-बैक सम्मान हासिल कर रही है। अनुपम खेर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अब 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन अब यह लगातार सराहना और अवॉर्ड्स बटोरते हुए बड़ी हिट साबित हो रही है। यह उपलब्धि अनुपम खेर के लिए बेहद खास है, जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि इस बार फिल्म महोत्सव में उनकी तीन फिल्मों को प्रदर्शित होने का अवसर मिला है। उन्होंने लिखा, “उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस साल 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुझे अपनी तीन फिल्मों ‘तन्वी द ग्रेट’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और फिल्म ‘कैलोरी’ के प्रदर्शन का सौभाग्य मिला है।” उन्होंने आगे कहा कि वह इस महोत्सव में एक मास्टरक्लास भी आयोजित करेंगे जिसका विषय होगा ‘हार मानना कोई विकल्प नहीं है।’ अनुपम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि बहुत कम कलाकारों को यह मौका मिलता है कि वे एक ही मंच पर अपने काम को तीन बार प्रदर्शित कर सकें और वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि 41 साल के करियर और 549 फिल्मों के बाद यह साल उनके लिए बेहद खास रहा है। उन्होंने सभी से गोवा में सिनेमा की भव्यता का जश्न मनाने का आग्रह किया। 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 8 दिनों तक आयोजित किया जाएगा जिसमें दुनियाभर के फिल्मकारों और कलाकारों की श्रेष्ठ फिल्मों को दिखाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ अच्छी फिल्मों को मंच देना है बल्कि फिल्म निर्माण में रचनात्मकता को प्रेरित करना और भारत की कला, संस्कृति और समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाना भी है। महोत्सव में पैनल चर्चाओं, विशेष सत्रों और मास्टरक्लास के जरिए फिल्मकारों को प्रोत्साहन दिया जाता है। अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनकी भांजी से प्रेरित होकर बनाई गई है, जो ऑटिज्म से पीड़ित है। फिल्म में दिखाया गया है कि ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों को समाज में किन परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सुदामा/ईएमएस 22 नवंबर 2025