मुंबई (ईएमएस)। अपनी स्वाभाविक अभिनय शैली, खूबसूरती और स्क्रीन पर सहज अभिव्यक्ति के लिए मशहूर शिल्पा शिरोडकर ने अपने समय में खूब लोकप्रियता हासिल की। उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी मिथुन चक्रवर्ती के साथ दर्शकों को बेहद पसंद आई और दोनों ने साथ में नौ फिल्मों में काम किया, जिनमें उनकी केमिस्ट्री को लगातार सराहा गया। 20 नवंबर 1973 को मुंबई में जन्मी शिल्पा का ताल्लुक एक ऐसे परिवार से रहा, जिसका फिल्मों और थिएटर से गहरा जुड़ाव था। उनकी दादी मीनाक्षी शिरोडकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री थीं और उनकी मां गंगू बाई भी अभिनय से जुड़ी थीं। उनकी छोटी बहन नम्रता शिरोडकर 1993 की मिस इंडिया रह चुकी हैं और फिल्मों में भी सक्रिय रहीं। शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की, जिसमें उन्होंने मिथुन और रेखा के साथ काम किया। फिल्म में उन्होंने एक अंधी लड़की की भूमिका निभाई। हालांकि यह फिल्म उन्हें वह पहचान नहीं दिला सकी जिसकी वे हकदार थीं, लेकिन उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद 1990 में आई ‘किशन कन्हैया’ ने उन्हें स्टारडम की ओर ले जाने का रास्ता खोल दिया। अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म की सफलता ने शिल्पा को नई पहचान दिलाई। 90 के दशक में शिल्पा ने ‘योद्धा’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’, ‘गोपी किशन’, ‘बेवफा सनम’ और ‘मृत्युदंड’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। मिथुन संग उनकी जोड़ी जल्द ही दर्शकों की पसंदीदा बन गई और दोनों की नौ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों में अपनी मजबूत जगह बनाई। अभिनय के लिए शिल्पा को पुरस्कारों में भी सराहना मिली। 1993 में ‘खुदा गवाह’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामांकन मिला। उनका मजबूत अभिनय, स्क्रीन पर सहजता और नैचुरल अभिव्यक्ति उन्हें उस दौर की प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल करता है। साल 2000 में उन्होंने यूके के बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली। करीब 13 साल तक उन्होंने अभिनय से ब्रेक लिया और पूरी तरह परिवार को समय दिया। लंबे अंतराल के बाद 2013 में उन्होंने टीवी शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ से छोटे पर्दे पर वापसी की और फिर कई टीवी शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिल्पा शिरोडकर आज भी 90 के दशक की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनकी चमक और लोकप्रियता समय के साथ फीकी नहीं पड़ी। बता दें कि 1990 और 2000 के दशक के दौरान कई अभिनेत्रियां आईं और चली गईं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे रहे जो दर्शकों की यादों में आज भी ताज़ा हैं। शिल्पा शिरोडकर उन्हीं में से एक हैं। सुदामा/ईएमएस 22 नवंबर 2025