मनोरंजन
22-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री रवीना टंडन की आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। 90 के दशक में अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन आज भी बॉलीवुड और ओटीटी दोनों माध्यमों पर उतनी ही सक्रिय और लोकप्रिय हैं। इसी बीच रवीना ने अपनी जीवनशैली और मूल्यों को दर्शाने वाले भगवद गीता के प्रेरक संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर फिर से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन महत्वपूर्ण वचन साझा किए, जो जीवन के मूल सिद्धांतों को बखूबी दर्शाते हैं। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अपने कर्म पर फोकस करें, बिना यह सोचे कि इसका परिणाम क्या होगा। कर्म पर ध्यान दें, न कि रिजल्ट पर।” यह संदेश गीता के उस मूल सिद्धांत की याद दिलाता है, जिसमें निष्काम कर्म को सर्वोच्च बताया गया है। दूसरे पोस्ट में वे लिखती हैं, “जीत पर अत्यधिक खुशी न मनाएं और हार पर अधिक दुखी न हों। जीवन को संतुलन के साथ जिएं।” यह विचार जीवन में भावनात्मक संतुलन और स्थिरता बनाए रखने की ओर प्रेरित करता है। तीसरे पोस्ट में उन्होंने कहा, “ईमानदारी और दयालुता इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है। हमेशा वही चुनें जो सही है, आसान नहीं।” उनके इस संदेश ने फैंस को बेहद प्रभावित किया और लोग उनकी सरल सोच की तारीफ करते नहीं थक रहे। रवीना सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं। वे अक्सर पशु-पक्षियों के संरक्षण और दया के संदेश साझा करती रहती हैं। दिल्ली में आवारा कुत्तों को शेल्टर में बंद करने के आदेश पर उन्होंने खुलकर नाराजगी व्यक्त की थी और इसे असंवेदनशील बताया था। उन्होंने कहा था कि इसका सही समाधान नसबंदी और टीकाकरण है, न कि पशुओं को कैद करना। पिछले दिनों रवीना टंडन को टेलीविजन सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में निगेटिव किरदार निभाने के लिए दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2022 में भी उनकी वेब सीरीज ‘अरण्यक’ के लिए उन्हें इसी सम्मान से नवाजा गया था। सुदामा/ईएमएस 22 नवंबर 2025